बोधगया के सर्वोदयपुरी में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार
परिजनों ने सास-ससुर समेत छह लोगों को बनाया आरोपित
परिजनों ने सास-ससुर समेत छह लोगों को बनाया आरोपित
वरीय संवाददाता, बोधगया. मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सर्वोदयपुरी गांव में 22 वर्षीय रिभा कुमारी की हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने उसके पति प्रदीप मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. रिभा कुमारी की शादी 2022 में हुई थी. वह बांकेबाजार के जोरी गांव की रहने वाली थी. इस बाबत मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष संदीप चौहान ने बताया कि रविवार की देर शाम को सूचना मिली कि किसी महिला के शव को चुपके से लोग जलाने जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया, तो सर्वोदयपुरी गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत में शव को छिपा कर मृतका का पति व अन्य लोग फरार हो गये. शव को बरामद कर लिया गया और उसके पति प्रदीप मांझी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. मृतका के गले में दबाव के निशान मिले हैं. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में मृतका के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. उसके पति प्रदीप मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दहेज को लेकर रिभा कुमारी की हत्या कर दी गयी है. इस मामले में सास, ससुर समेत छह लोगों का आरोपित बनाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका की बहन को शव सौंप दिया गया. वह बोधगया के टीका बिगहा में रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
