चाय दुकान में चोरी करते तीन लड़के धराये

लोगों ने तीनों आरोपितों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

By KANCHAN KR SINHA | December 29, 2025 8:44 PM

लोगों ने तीनों आरोपितों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा प्रतिनिधि, शेरघाटी. जीटी रोड के उत्तरी साइड में स्थित झोपड़ीनुमा चाय दुकान में चोरी की कोशिश करते तीन नाबालिग लड़कों को दुकानदार और स्थानीय लोगों ने रंगेहाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, चाय दुकानदार टिंकू चौधरी रोज की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गये थे. इसी का फायदा उठाकर तीन नाबालिग लड़के दुकान में घुसकर चोरी करने लगे. इस दौरान पास में मौजूद एक अन्य दुकानदार ने झोपड़ी के अंदर संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत इसकी सूचना टिंकू चौधरी को दी. सूचना मिलते ही टिंकू चौधरी आनन-फानन में अपनी दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि तीन लड़के दुकान के अंदर चोरी कर रहे हैं. शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गये और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों लड़कों को पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि गुस्साये दुकानदार और लोगों ने पहले तीनों की पिटाई की और इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि तीनों बच्चे नाबालिग हैं. मामले को लेकर बच्चों के परिजनों को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है