एक लाख रुपये नकदी व 20 लाख के जेवरात की चोरी
काजी दौलतपुर गांव में चोरों बंद घर को बनाया निशाना
काजी दौलतपुर गांव में चोरों बंद घर को बनाया निशाना प्रतिनिधि, बेलागंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के काजी दौलतपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनया और चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. जानकारी के अनुसार, काजी दौलतपुर गांव निवासी रामनारायण सिंह बीते 27 दिसंबर को अपने पूरे परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर गये थे. घर में ताला बंद था. इसी का फायदा उठा चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर अलमारी, बक्सा, अटैची सभी को खंगाल दिया. चोर घर से करीब एक लाख रुपये नकदी के साथ लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चुरा ले गये. इस घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब सुबह पड़ोसियों ने रामनारायण सिंह के घर का दरवाजा खुला देखा. संदेह होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना गृहस्वामी को दी. सूचना मिलते ही रामनारायण सिंह घर पहुंचे, जहां घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी मिली. उन्होंने बेलागंज थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. क्या कहते हैं थानेदार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस बड़ी चोरी की घटना के बाद काजी दौलतपुर गांव समेत आसपास के इलाकों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
