नवविवाहिता हत्या में महिला आरोपित गिरफ्तार

नवविवाहिता हत्या में महिला आरोपित गिरफ्तार

By KANCHAN KR SINHA | December 29, 2025 8:45 PM

प्रतिनिधि, बेलागंज. चाकंद थाना क्षेत्र के बिथोशरीफ गांव से नवविवाहिता की हत्या में फरार चल रही एक महिला आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने सोमवार को जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका सोनी कुमारी के पिता अशोक प्रसाद के लिखित आवेदन पर चाकंद थाना कांड संख्या 302/25 के तहत 18 अक्तूबर 25 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में नामजद सभी आरोपित घटना के बाद से फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान एक महिला आरोपित कौशल्या देवी को बिथोशरीफ गांव से गिरफ्तार किया गया है. आवेदन में बताया गया था कि 30 अप्रैल 2025 को विष्णुपद मंदिर गया में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार धर्मेंद्र कुमार व सोनी कुमारी का विवाह संपन्न हुआ था. विवाह के कुछ समय बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गयी. पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है