केजीएन विश्वनाथपुर 1-0 गोल से विजयी

डॉ फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच

By HARIBANSH KUMAR | December 29, 2025 6:41 PM

डॉ फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच

केजीएन विश्वनाथपुर और एफए बारा के बीच रहा संघर्षपूर्ण मुकाबला

फुटबॉल एकेडमी बारा को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचा केजीएन विश्वनाथपुर

संवाददाता, गया जी. गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में डॉ फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. कड़ाके की ठंड में भी खिलाड़ियों ने जीत के लिए खूब पसीने बहाये. केजीएन विश्वनाथपुर व एफए बारा टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला. टूर्नामेंट के पिछले वर्ष की विजेता रही टीम केजीएन विश्वनाथपुर ने फुटबॉल एकेडमी बारा को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. पहले सेमीफाइनल का उद्घाटन एमएलसी आफाक अहमद खान ने फुटबाॅल में किक मारकर किया. खेल 90 मिनट तक चला. मैच का परिणाम 89वें मिनट निकला. शुरू से दोनों टीमों की ओर से लगातार प्रहार होता रहा, पर गोल करने में कोई भी टीम कामयाब नहीं हुई. फुटबॉल एकेडमी बारा के कई अच्छे खिलाड़ियों ने अपने लिए गोल बनाने का प्रयास किया. केजीएन के खिलाड़ियों को भी कई अच्छे मौके मिले. फुटबॉल एकेडमी बारा की ओर से मामून मलिक, राज मन्ना, मानिक दे, इंतखाब आलम, आनंद पाल, जबकि केजीएन की ओर से विजय पूरी, गोपाल, अर्जुन, सरयू कुमार और सरफराज ने काफी अच्छा खेल दिखाये. मैच का निर्णय 89वें मिनट में सरफराज आलम के क्रॉस पास पर विजय बावरी ने गोल बनाया.

मैन ऑफ द मैच फुटबॉल एकेडमी बारा के जर्सी नंबर सात सेख अनामूल को मिला, जिन्होंने पूरे मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. मंच पर एमएलसी आफाक अहमद खान सहित डॉ राजकुमार मेहता, लालजी प्रसाद, प्रो डॉ एमएन अंजुम, एडवोकेट सदान फरासत, राकेश रंजन, कफील अहमद, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हीरालाल वर्मा व अन्य रहे. मैच में रेफरी की भूमिका में निर्णायक कैलाश प्रसाद सुरेंद्र राजवंशी सद्दाम हुसैन और शमीम अहमद राजू रहे.

आज खेला जायेगा दूसरा सेमीफाइनल मैच

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेला जायेगा. इसमें मगध यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी का मुकाबला धनबाद इलेवन के साथ होगा. इस सेमीफाइनल के विजेता टीम का फाइनल में मुकाबला केजीएन विश्वनाथपुर की टीम के साथ होगा. टूर्नामेंट के आयोजन में प्रकाश सोलंकी, परवेज आलम, रवि कुमार व अन्य की सराहनीय भूमिका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है