वक्फ संशोधन के खिलाफ हमजापुर में हुआ विरोध-प्रदर्शन

थाना क्षेत्र के हमजापुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मस्जिद हमजा के समीप वक्फ संशोधन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ.

By KANCHAN KR SINHA | May 2, 2025 7:46 PM

आमस. थाना क्षेत्र के हमजापुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मस्जिद हमजा के समीप वक्फ संशोधन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजद नेता वसीम अकरम ने बताया कि प्रदर्शन में काफी लोग शामिल हुए और सभी ने संशोधन को वापस लेने की मांग की. वसीम अकरम ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में विभिन्न तरीकों से वक्फ संशोधन का शांतिपूर्वक विरोध किया जा रहा है. अगर वापस नहीं लिया गया तो चक्का जाम किया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग वक्फ वापस लो, काला कानून वापस लो, भारत का संविधान जिंदाबाद और हिंदू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है