शेरघाटी व्यवहार न्यायालय परिसर में हुआ पौधारोपण

जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम लवकुश कुमार के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया.

By Roshan Kumar | June 5, 2025 6:06 PM

शेरघाटी. जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम लवकुश कुमार के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया. इस मौके पर जिला व अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ललनजी, जिला एवम अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अमरजीत कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ जावेद अहमद खान, एसीजेएम प्रथम प्रीति कुमारी, एसीजेएम से द्वितीय संजय कुमार, एसडीजेएम रोहित सिन्हा, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, सचिव श्रीकांत सिंह के अलावे पैनल अधिवक्ता सुधीर कुमार, सुशील सिंह, शेरघाटी वन रेंजर प्रियंका कुमारी, वनपाल श्रीकांत कुमार, अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति शेरघाटी कर्मचारी मनीष प्रकाश, एवम समस्त न्यायालय कर्मी एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों इत्यादि लोग उपस्थित हुए. इस मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अमरजीत कुमार ने बार एसोशिएशन शेरघाटी के अधिवक्ताओं को एक पेड़ गोद लेने अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है