होली मिलन समारोह में एकत्रित हुए लोग, दी बधाई

फल्गु नदी पूर्वी तट स्थित महर्षि वाल्मीकि पासी आश्रम में अखिल भारतीय पासी समाज के तत्वावधान में रविवार को होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 7:28 PM

मानपुर. फल्गु नदी पूर्वी तट स्थित महर्षि वाल्मीकि पासी आश्रम में अखिल भारतीय पासी समाज के तत्वावधान में रविवार को होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता अवधेश कुमार सिंह के किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मानपुर के जिला परिषद सदस्य भोला चौधरी उर्फ कुंदन कुमार और मंच संचालन प्रमोद चौधरी पिंटू ने किया. पूर्व मंत्री ने कहा समाज को शिक्षित करना बहुत जरूरी है. आपसी भाईचारा बना कर रहेंगे तो मजबूत रहेंगे. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता शशि शेखर सिंह, अखिल भारतीय पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, युवा नेता राजा चौधरी महिला प्रदेश अध्यक्षा रेखा कुमारी, प्रोफेसर शैलेश कुमार, पासी समाज के जिलाध्यक्ष नरेश चौधरी, इंजीनियर शंभू चौधरी, पिंटू चौधरी, शिक्षक जगदीश चौधरी, उपसरपंच संजय चौधरी, संदीप कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, गुड्डू कुमार, नरेश चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है