बथानी में खरीफ महाअभियान का हुआ आयोजन

प्रखंड मुख्यालय के इ-किसान भवन में मंगलवार को खरीफ महाअभियान 2025 का आयोजन किया गया.

By Roshan Kumar | May 27, 2025 8:28 PM

नीमचक बथानी. प्रखंड मुख्यालय के इ-किसान भवन में मंगलवार को खरीफ महाअभियान 2025 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत से आये हुए कृषकों को जैविक खेती के प्रोत्साहन पर जोड़ दिया गया साथ ही बदलते मौसम में मोटे अनाज की खेती करने पर कृषकों का ध्यान आकृष्ट किया गया, इसके अतिरिक्त विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में कृषि कर्मियों के द्वारा जानकारी दी गयी. इस अवसर पर अनुमंडलीय कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम एवं किसान सलाहकार समेत दर्जनों किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है