इनरव्हील क्लब ने लगाया जीटी रोड के किनारे इमरजेंसी नंबर

शेरघाटी इनरव्हील क्लब ने रविवार की शाम जीटी रोड के किनारे मुसाफिरों की सुविधा के लिए हेल्थ एवं प्रशासन से जुड़ा इमरजेंसी नंबरों का बोर्ड लगाया.

By Roshan Kumar | June 1, 2025 8:03 PM

शेरघाटी. शेरघाटी इनरव्हील क्लब ने रविवार की शाम जीटी रोड के किनारे मुसाफिरों की सुविधा के लिए हेल्थ एवं प्रशासन से जुड़ा इमरजेंसी नंबरों का बोर्ड लगाया. इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल एवं सेक्रेटरी रंजीता अग्रवाल ने बताया कि जीटी रोड पर आवागमन करने वाले लोगों को सहूलियत हो, इसके लिए शेरघाटी अस्पताल थाना सहित विभिन्न इमरजेंसी नंबर का बोर्ड जीटी रोड के किनारे लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कई बार जीटी रोड पर सफर के दौरान जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी नंबर नहीं मिल पाता है या कभी कोई घटना-दुर्घटना हो जाने के बाद इमरजेंसी होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन का नंबर नहीं मिल पाता है. इसकी वजह से वह परेशान रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है