गया: मोटरसाइकिल व रुपये की लालच में महिला की हत्या, तीन वर्षीय मासूम के सिर से उठा मां का साया

मृतका के पिता गोरा यादव ने बताया कि करीब छह वर्ष पहले बेटी की शादी मोहवागढ़ निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र जितेंद्र यादव के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालवालों के द्वारा मोटरसाइकिल एवं दहेज में 50 हजार रुपये नकद के लिए लालसा को प्रताड़ित किया जाने लगा.

By Prabhat Khabar | June 6, 2023 4:38 AM

गया: दहेज में मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये के खातिर एक महिला की पीट-पीट कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना रोशनगंज थाना क्षेत्र के बिहारगाईं टोला मोहवागढ़ का है. मृतका लालसा देवी शेरघाटी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा गांव की रहनेवाली थी. उसके पिता गोरा यादव ने बताया कि करीब छह वर्ष पहले बेटी की शादी मोहवागढ़ निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र जितेंद्र यादव के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालवालों के द्वारा मोटरसाइकिल एवं दहेज में 50 हजार रुपये नकद के लिए लालसा को प्रताड़ित किया जाने लगा. इसको लेकर कई दफा स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गयी.

विदा करने से पहले बनवाया था बांड

पंचायती के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक रहता और पुनः ससुराल वालों के द्वारा मारपीट की जाती थी. उन्होंने बताया कि घटना से एक महीने पूर्व मारपीट की सूचना के बाद लालसा को उसकी ससुराल से शेरघाटी के बहेलिया बिगहा लेकर आ गये थे. लेकिन, ससुराल के लोग दोबारा हाथ जोड़-जोड़ कर उसको यहां से ले जाने के लिए आये. विदा करने से पहले बांड बनवाया. विदाई के एक सप्ताह बाद ही ससुराल वालों ने बेरहमी से मारपीट की. इससे वह काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. सूचना मिलने के बाद पुनः ससुराल पहुंचे और उसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.

Also Read: गया: कल से शुरू होगी हजयात्रा, लगभग 3456 आजमीने हज के लिए होंगे रवाना, तैयारी पूरी…
पति समेत ससुरालवालों पर दर्ज हुआ था केस 

उन्होंने बताया कि 31 मई को हुई मारपीट की इस घटना को लेकर लालसा ने एक जून को रोशनगंज थाने में पति जितेंद्र यादव, ससुर राजेंद्र यादव, सास एवं अन्य ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी थी, पर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी और उसकी मौत हो गयी. गोरा यादव ने बताया कि लालसा का तीन वर्ष का एक छोटा बच्चा है, जिसे ससुराल वालों ने अपनी मां के साथ यहां नहीं आने दिया था. हृदय विदारक इस घटना को देखकर ग्रामीण स्तब्ध हैं. हत्या के बाद परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मां-बहन व अन्य परिजन रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं.

छानबीन में जुटी पुलिस

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रोशनगंज थाने की पुलिस ने शेरघाटी के बहेलिया बिगहा गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, शेरघाटी डीएसपी के रामदास ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि घटना में संलिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. ससुरालवालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version