Gaya News : दुकान का शटर उखाड़ कर आठ लाख का माल पिकअप से उड़ा ले गये

Gaya News : अतरी-टेउसा बाजार में स्थित जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया.

By PRANJAL PANDEY | May 10, 2025 11:20 PM

अतरी. अतरी-टेउसा बाजार में स्थित जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया. इस संबंध में दुकान मालिक ने बताया कि शुक्रवार की रात में दुकान में शटर उखाड़ कर चोरों ने लगभग आठ लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. चोरों ने पिकअप से सामान चोरी की है. इसे लेकर अतरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. दुकानदार रॉकी कुमार खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाना गांव के निवासी हैं, जो कि टेउसा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते हैं. शुक्रवार को शाम में दुकान बंद कर घर चले गये थे. सुबह में ग्रामीणों के द्वारा फोन किया गया कि आपकी दुकान में चोरी हो गयी है. दुकान पर पहुंचे तो, देखा कि दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. लगभग आठ लाख की चोरी हुई है. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी. लेकिन, पुलिस अधिकारी कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचे. इसे लेकर टेउसा बाजार के व्यवसायियों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के लगभग पांच घंटे के बाद पुलिस प्रशासन पहुंची, जिन्हें देख लोग पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. इसके बाद नीमचक बथानी अनुमंडल के एसडीएम गोपाल कुमार और डीएसपी प्रकाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व व्यवसायियों को समझा बुझाकर कर जाम को हटवाया. वहीं इस मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीओ गोपाल कुमार और डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष को सुबह ही घटनास्थल पर जाकर जांच करने को कहा गया था. लेकिन, उनके द्वारा इतनी बड़ी घटना में लापरवाही बरती गयी है. अतरी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को सूचित किया जायेगा. टेउसा बाजार के व्यवसायियों ने बताया कि विगत कुछ माह पूर्व कामेश्वर लाल गल्ला दुकान, कुलदीप चौधरी की मोबाइल दुकान, जगदीश साव की लोहा दुकान में डकैती, वर्णवाल ज्वेलर्स, पिंटू ज्वेलर्स, संगीता ज्वेलर्स, जवाहर किराना दुकान, अन्य दुकानों में चोरियां हो चुकी हैं. अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन दिया गया है, जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है