9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में 400 से हजार रुपये में बन जा रहा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, जानें क्या है पूरा मामला

गया में नगर निगम में बनाए जाने वाला प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से लोग 400 से एक हजार देकर साइबर कैफे में बनवा ले रहे है. इन सभी जानकारी के बाद निगम प्रशासन कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

गया नगर निगम से बनाये जाने वाले जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र फर्जी रूप से बाजार के साइबर कैफे में 400 से एक हजार तक लेकर बनाने का मामला प्रकाश में आया है. कई दिनों से इस तरह के प्रमाणपत्र की जांच के लिए लोग निगम पहुंच रहे थे. कई लोगों को जैसे ही पता चला कि यह प्रमाणपत्र फर्जी है, वैसे ही बिना कुछ जानकारी दिये वहां से चले गये.

निगम अधिकारी के सामने दिक्कत आ रही है कि बिना किसी सटीक जानकारी के कार्रवाई किसके ऊपर की जाये. इस तरह का कई मामला वार्ड नंबर 33 के पार्षद ओमप्र काश सिंह व वार्ड 49 की पार्षद प्रमिला देवी पटवा के पास भी पहुंचा है.

400 से एक हजार में बन रहा प्रमाण पत्र 

वार्ड 33 के पार्षद ने कहा कि लोगों ने प्रमाणपत्र बनाने के विषय में जानकारी दी है कि पुलिस लाइन रोड के एक साइबर कैफे में प्रमाणपत्र बनवाया है. लोगों से 400 से एक हजार देकर साइबर कैफे में प्रमाणपत्र बनाने में वसूला जाता है. इन सभी जानकारी के बाद निगम प्रशासन कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

पहले यहां इस तरह के मामले का हो चुका है खुलासा

निगम से बनने वाले सर्टिफिकेट के बारे में पहले भी कई तरह का खुलासा हो चुका है. इसमें जिंदा व्यक्ति के नाम पर मृत्यु प्रमाणपत्र बनाना, विदेश बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाना, कई जिलों समानांतर कार्यालय चलना, रजिस्ट्रार का फर्जी दस्तखत करने का मामला सामने आ चुका है. फर्जी दस्तखत करने के मामले में निगम के एक कर्मचारी जेल जा चुके हैं. इसके साथ ही इस काम को संभाल रही एजेंसी को हटा दिया गया था.

Also Read: Land For Job Scheme क्या है, जिसने बढ़ा दी है लालू यादव के परिवार की मुसीबत
लोगों की सतर्कता की बदौलत ही लग सकेगी लगाम

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया की जाली प्रमाणपत्र के मामले में निगम क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को भी पूरी तौर से सतर्क रहना होगा. इस मामले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. अन्य स्रोत के माध्यम से इसमें संलिप्त रहने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए अलग काउंटर खोला गया है. लोगों को फर्जीवाड़ा करने वालों का खुलासा करना होगा. तब ही इस पर लगाम लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें