एमयू में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

गया न्यूज : भारतीय भाषाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भूमिका विषय पर हुई प्रतियोगिता

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 28, 2025 7:33 PM

गया न्यूज : भारतीय भाषाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भूमिका विषय पर हुई प्रतियोगिता

वरीय संवाददाता, बोधगया

मगध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मगध विश्वविद्यालय के मन्नूलाल पुस्तकालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसका शीर्षक भारतीय भाषाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भूमिका था. प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर आइक्यूएसी समन्वयक प्रो मुकेश कुमार उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता के आयोजन में एनइपी समन्वयक डॉ प्रियंका सिंह, एनइपी सारथी समन्वयक डॉ एकता वर्मा तथा सभी सारथी मेंटर डॉ ममता मेहरा, डॉ कविता, डॉ वंदना, डॉ शामशाद ने मुख्य भूमिका निभायी है. मगध विश्वविद्यालय के सारथी आशीष शंकर और विवेक कुमार, शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इसमें सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है