पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया.

By NIRAJ KUMAR | April 17, 2025 8:16 PM

गया. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. मंच के मीडिया प्रभारी अजय कुमार राजू ने बताया कि पुतला दहन से पूर्व आजाद पार्क से मंच की ओर से सरकार के संरक्षण में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है, हिन्दुओं की हत्या घर से खींच कर हो रही है, महिलाओं से बदसलूकी किया जा रहा है. उसके विरोध में जन-आक्रोश मार्च हिन्दू जिला संयोजक संजय वर्णवाल के नेतृत्व में निकाला गया जो जीबी रोड, कोतवाली होते हुए टावर चौक पहुंचकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया. मार्च में शामिल लोग ममता बनर्जी से इस्तीफे व राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे थे. आक्रोश मार्च में संतोष पाठक, अमित कुमार, टिंकू गोस्वामी, विकास भदानी, कुंदन सिंह, राणा रंजीत सिंह, विगन विश्वकर्मा, शिव शंकर वर्णवाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है