गया : जिले में बढ़ते तापमान और हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. डीएम अभिषेक सिंह ने मंगलवार और बुधवार को लोगों को दिन में घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. सोमवार को डीएम ने कहा कि जिला में अत्यधिक तापमान, गर्म हवाओं एवं लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गर्म हवाओं व लू के प्रभाव से बचाव के लिए जिला प्रशासन सभी से अपील करती है कि लोग मंगलवार और बुधवार को अपने घरों से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक न निकलें.
मौसम में बदलाव को देखते हुए डीएम ने शहर में खुलने वाली सभी दुकान, प्रतिष्ठानों के समय में भी बदलाव कर दिया है. डीएम ने कहा कि पूर्व में दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया था. लेकिन, गर्मी और लू को देखते हुए सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. अब दुकान,प्रतिष्ठान व संस्थान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके बाद उन्हें बंद कर लेना होगा . बाकी के सभी आदेश पूर्व में दिये गये अनुसार ही लागू रहेंगे.