Gaya News : पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच पुलिस महकमे में बढ़ी सरगर्मी, लगातार हो रही चेकिंग

Gaya News : पाकिस्तान से तनाव के बीच जिला मुख्यालय में भी सरगर्मी तेज हो गयी है. इस बाबत मुख्यालय से जारी निर्देश के आलोक में डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार उसे फॉलो कराने में जुट गये हैं.

By PRANJAL PANDEY | May 9, 2025 11:43 PM

गया. पाकिस्तान से तनाव के बीच जिला मुख्यालय में भी सरगर्मी तेज हो गयी है. इस बाबत मुख्यालय से जारी निर्देश के आलोक में डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार उसे फॉलो कराने में जुट गये हैं. एसएसपी के निर्देश पर जिले में वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गयी है. सभी थानाध्यक्षों को जगह-जगह पर चेकिंग अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया है. लेकिन, इस चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गयी है कि चेकिंग अभियान को ज्यादा पैनिक नहीं बनाना है. ताकि, लोगों में कोई ऐसा मैसेज नहीं जाये कि जिले में कोई अप्रिय घटना होनेवाली है. वहीं, सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में खुफिया सूत्रों से हर प्रकार की गतिविधियों से संबंधित इनपुट जुटाने का निर्देश दिया गया है. इधर, पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुलिसकर्मियों की रद्द की गयी छुट्टी के मद्देनजर उसका अनुपालन करने में पुलिस लाइन के अधिकारी जुट गये हैं. हाल के दिनों में छुट्टी पर जानेवाले पुलिसकर्मियों को फोन का वापस बुलाया जा रहा है. साथ ही पुलिसकर्मियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. इधर, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि उनके थाना से तीन पुलिसकर्मी छुट्टी पर गये थे. लेकिन, पुलिस मुख्यालय से छुट्टियों को रद्द करने का फरमान जारी होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को फोन किया गया है और उन्हें अविलंब ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है. इधर, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि उनके थाने के एक पुलिस पदाधिकारी छुट्टी पर गये थे. उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए फोन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है