गया : विभिन्न मुद्दों को लेकर जय प्रकाश नारायण अस्पताल के कर्मचारी दो मई से हड़ताल पर जा सकते हैं. गुरुवार को कर्मचारियों की एक बैठक अस्पताल में हुई. कर्मचारी नेता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अधीक्षक कार्यालय से वेतन मद व अन्य मदों के लगभग ढाई करोड़ रुपये सरकार के पास वापस चला जाना यह बताता है कि पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
श्री कुमार ने कहा कि अस्पताल में पदाधिकारी मनमाने ढंग से सभी नियमों को ताक पर रख कर कर्मचारियों से अपनी इच्छा के अनुसार काम ले रहे हैं. जेपीएन कैंपस में ही चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में विगत एक साल से वार्ड ब्वॉय को वेतन नहीं दिया गया है. इसके अलावा भी कई समस्याएं हैं. कर्मचारियों ने तय किया कि 28 अप्रैल को एक प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन से मिल कर अपनी बात रखेगा. उनकी बातों पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे.