Advertisement
दुकानदार को दी धमकी, एक गिरफ्तार
कोतवाली थाने में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज गया : शहर के टिकारी रोड स्थित हाते गोदाम के पास बालाजी तिरूपति ट्रेडर्स के दुकानदार टुनटुन प्रसाद उर्फ संजय कुमार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी दुकान को खाली कराने के लिए गुरुवार को कई लोग हथियार के साथ […]
कोतवाली थाने में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
गया : शहर के टिकारी रोड स्थित हाते गोदाम के पास बालाजी तिरूपति ट्रेडर्स के दुकानदार टुनटुन प्रसाद उर्फ संजय कुमार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी दुकान को खाली कराने के लिए गुरुवार को कई लोग हथियार के साथ आये व जान से मारने की धमकी दी.
इस दौरान उनकी दुकान से करीब 40 हजार रुपये निकाल लिये गये और सामान को बाहर फेंक दिया गया. इसकी सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुरेश यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. दुकानदार संजय कुमार ने इस मामले में अन्य कई लोगों को आरोपित बनाया है. कोतवाली थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है व अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकान किसी दूसरे व्यक्ति की है व संजय कुमार और सुरेश यादव दोनों पार्टनर हैं. वैसे, मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement