इस घटना से चारों गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें गुरारू पीएचसी में भरती किया गया, जहां चिकित्सकों ने रवींद्र यादव व राजू यादव को मृत घोषित कर दिया. घायल मुंगेश्वर यादव व अजय यादव की नाजुक स्थिति देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. एक ही परिवार के चार में से दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने गुरारू चौक के पास सड़क जाम कर दी. घटना की जानकारी पाते ही बीडीओ संतोष कुमार सुमन व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पहुंचे और उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया. बीडीओ ने परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये देने की बात कही और बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया जा सका.
Advertisement
बोधगया, गुरारू व डुमरिया की घटनाएं करेंट से होमगार्ड समेत चार मरे, चार झुलसे
गया: गया जिले के बोधगया, गुरारू व डुमरिया थाना क्षेत्रों में सोमवार को करेंट से एक होमगार्ड सहित चार लोगों की मौत हो गयी और चार लोग झुलस गये. मरनेवालों में फतेहपुर थाने के तपसी निवासी होमगार्ड सोहरी प्रसाद यादव (54 वर्ष), गुरारू थाने के गुड़रु निवासी रवींद्र यादव (28 वर्ष), राजू यादव (18 वर्ष) […]
गया: गया जिले के बोधगया, गुरारू व डुमरिया थाना क्षेत्रों में सोमवार को करेंट से एक होमगार्ड सहित चार लोगों की मौत हो गयी और चार लोग झुलस गये. मरनेवालों में फतेहपुर थाने के तपसी निवासी होमगार्ड सोहरी प्रसाद यादव (54 वर्ष), गुरारू थाने के गुड़रु निवासी रवींद्र यादव (28 वर्ष), राजू यादव (18 वर्ष) और डुमरिया थाने के सिद्धपुर निवासी सूर्यदेव पासवान (35 वर्ष) शामिल हैं. घायलों में मुंगेश्वर यादव, अजय यादव, सियाराम पासवान व मिथिलेश चौधरी हैं. चारों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. संबंधित थानों की पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है.
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क : गुरारू के गुड़रु गांव में 60 वर्षीय मुंगेश्वर यादव अपने घर के पास बैठे थे. इस बीच, बिजली का तार उनके शरीर पर गिर गया. वह करेंट की चपेट में आ गये और छटपटाने लगे. उन्हें बचाने के लिए उनका बेटा रवींद्र यादव, पोता राजू यादव व अजय यादव मौके पर पहुंचे. तीनों भी करेंट की चपेट में आ गये.
पितृपक्ष मेले में ड्यूटी पर था होमगार्ड : बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि फतेहपुर थाने के तपसी निवासी होमगार्ड सोहरी प्रसाद यादव की ड्यृूटी पितृपक्ष मेले को लेकर सुजातागढ़ (बकरौर) में थी. सोमवार की सुबह होमगार्ड शौच करने के लिए बकरौर गांव के बधार की ओर जा रहा था. इस दौरान बकरौर स्थित महामाया होटल के पीछे राजू प्रसाद की खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. बकरौर के राजू प्रसाद के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद राजू प्रसाद ने शव को वहां से उठा कर दूसरी जगह रख दिया और बिजली के तार को वहां से हटा दिया.
बिजली विभाग को सूचना दिये बगैर किया जा रहा था काम
डुमरिया थाने के सिद्धपुर टोला ठकठकवा में एसटीएमएल के ठेकेदार द्वारा बिजली का तार बांधा जा रहा था. इस दौरान 11 केवी के हाइटेंशन तार की चपेट में आ जाने से मजदूर सूर्यदेव पासवान की मौत हो गयी. सियाराम पासवान व मिथिलेश चौधरी झटके से घायल हो गये. बिजली विभाग के जेइ मोहम्मद जेएम खान ने बताया कि एसटीएमएल के ठेकेदार ने विभाग को कोई जानकारी नहीं दी थी. डुमरिया सब स्टेशन को भी तार टांगने की सूचना नहीं दी गयी. डुमरिया इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एफआइआर दर्ज की. बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. विधवा को पेंशन दी जायेगी. मुखिया संतन प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजनों को तीन हजार रुपये दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement