फतेहपुर : सरकार बंध्याकरण के लिए काफी प्रचार–प्रसार कर रही है़ जहग–जगह कैंप भी लगाया जा रहा है़ बंध्याकरण के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है़ पर, जब कैंप में बंध्याकरण कराने आने वाले मरीजों को सुविधा नहीं मिलती है, तो काफी दुख होता है़ शनिवार को फतेहपुर पीएचसी फतेहपुर में आॅपरेशन कैंप लगाया गया. इसमें 20 महिलाओं का आॅपरेशन हुआ़ पर, कैंप में अराजकता का माहौल रहा़ बंध्याकरण के बाद मरीजों को जबरन अस्पताल के फर्श पर लिटाया दिया गया.
जब परिजनों से इसका विरोध गया, तो उनको मरीज के साथ पीएचसी परिसर के बाहर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, मैरी स्टोप के बंध्याकरण का कैंप लगाया गया था. डाक्टर एके झा द्वारा आॅपरेशन किया गया. शिमरटांड की फुलवा देवी व ललिता देवी के परिजनों ने बताया कि आॅपरेशन के बाद अचेता अवस्था में ही मरीज को जमीन पर तड़पने के लिए छोड़ दिया गया. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो कैंप में उपस्थित कर्मचारियों ने मरीज के साथ पीएचसी से बाहर कर दिया.