9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के परिजनों को 25-25 लाख

नक्सली हमला. 10 शहीद जवानों में तीन सीवान, बक्सर व खगड़िया के पटना/गया : या-आैरंगाबाद जिलों की सीमा पर साेमवार की दोपहर से देर रात तक चली मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के शहीद 10 जवानों में तीन बिहार के हैं. शहीद अनिल कुमार सिंह बक्सर, रवि कुमार सीवान और दिवाकर कुमार खगड़िया के रहनेवाले थे. […]

नक्सली हमला. 10 शहीद जवानों में तीन सीवान, बक्सर व खगड़िया के

पटना/गया : या-आैरंगाबाद जिलों की सीमा पर साेमवार की दोपहर से देर रात तक चली मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के शहीद 10 जवानों में तीन बिहार के हैं. शहीद अनिल कुमार सिंह बक्सर, रवि कुमार सीवान और दिवाकर कुमार खगड़िया के रहनेवाले थे. जबकि दो-दो पश्चिम बंगाल व यूपी के और एक-एक शहीद जवान पंजाब व मध्य-प्रदेश के हैं. जबकि मारे गये चार नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.
राज्य सरकार ने सभी शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इनमें पांच-पांच लाख रुपये सैनिक कल्याण कोष और 20-20 लाख रुपये नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए लागू विशेष बीमा योजना के तहत दिये जायेंगे. घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की. उन्होंने घटना का पूरा ब्योरा
शहीदों के परिजनों
केंद्र सरकार को दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर और गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी को मंगलवार को गया जाकर स्थिति का जायजा लिया और सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की ओर से गया में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने सभी घायल जवानों को हर संभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरा शोक एवं संवेदना व्यक्त की है.
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को गया व औरंगाबाद जिलों की सीमा पर डुमरी नाला इलाके में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और औरंगाबाद जिला पुलिस का संयुक्त सर्च अभियान चल रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें पांच जवान घायल भी हो गये. इनमें दो जवानों का इलाज गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल और तीन का इलाज पटना के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. सभी घायल जवान खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ देर रात तक चली. मुठभेड़ के अंत में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बारूदी सुरंग विस्फोट और हथगोले फेंकने शुरू कर दिये, जिसमें 10 कोबरा जवान शहीद हो गये. पहाड़ी इलाके में चढ़ाई और बेहद दुर्गम स्थान होने से शहीद जवानों के शवों को वहां से निकालने में काफी परेशानी हुई और यह काम मंगलवार की सुबह तक चला. मंगलवार को भी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी रहा. स्थानीय पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को भेजा गया.
एडीजी ने बताया कि मुठभेड़ में चार बड़े नक्सली नेता भी मारे गये हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. इस दौरान तीन अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये गये हैं, जिनमें दो इनसास राइफल व एक आधुनिक यूबीजीएल (हथगोला फेकनेवाला हथियार) शामिल है. इन हथियारों से यह साफतौर से जाहिर होता है कि इन्हें कभी पुलिस से ही लूटा गया था. एडीजी ने कहा कि घटना से पूरा पुलिस मुख्यालय आहत है.
इसके बावजूद नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की लड़ाई जारी रहेगी. झारखंड की तरह यहां इनके खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को खास ‘कोड-नेम’ नहीं दिया गया है, लेकिन नक्सलियों का सफाया करने के लिए पुलिस की जंग जारी रहेगी. उन्होंने घटना को बड़ा झटका बताते हुए कहा कि पिछले दो सालों में नक्सली वारदातों में काफी कमी आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें