गया : बिहार के गया में जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक गया में अबतक 11 बच्चे इस बीमारी के बाद अस्पताल में भरती कराए गये, जिनमें से 7बच्चों की मौत हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी पटना से एक विशेष डॉक्टरों की टीम जांच के लिये गया के एएनएमसीएच अस्पताल पहुंची. जांच टीम में वरिष्ठ चिकित्सकों को भी शामिल किया गया है. टीम ने अस्पताल के शिशु वार्ड का जायजा लिया.
टीम ने की पीड़ित बच्चों से मुलाकात
पटना से गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जापानी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों से मुलाकात की. टीम में शामिल जांच अधिकारियों की माने तो उन्होंने सारी स्थितियों को देखा है. बच्चों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा सही ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. टीम ने अस्पताल द्वारा दी जा रही दवाईयों और बीमारी की जांच रिपोर्ट को भी देखा.
मुजफ्फरपुर में भी हो चुकी है मौत
जानकारी के मुताबिक जापानी इंसेफेलाइटिस से मुजफ्फरपुर में भी कई बच्चों की मौत हो चुकी है. इस बार गया में सात बच्चों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बच्चों को एंटी बैक्टिरियल, एंटी वायरल और एंटी मलेरिया की दवाईयां दी जा रही है. जांच टीम की माने तो उन्होंने सभी मरीजों की जांच करायी है. टीम द्वारा गया के डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं.