19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे की हालत में एमयू आने पर होगा विरोध

बोधगया:एमयू स्थित मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय में मंगलवार को आयोजित मगध विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष अमितेश प्रकाश ने कर्मचारियों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैसे कर्मचारी जो शराब पीकर या नशे की हालत में विश्वविद्यालय में आयेंगे, उसका विरोध किया जायेगा व कर्मचारी संघ […]

बोधगया:एमयू स्थित मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय में मंगलवार को आयोजित मगध विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष अमितेश प्रकाश ने कर्मचारियों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैसे कर्मचारी जो शराब पीकर या नशे की हालत में विश्वविद्यालय में आयेंगे, उसका विरोध किया जायेगा व कर्मचारी संघ की ओर से वैसे कर्मचारियों की सहायता नहीं की जायेगी. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. महासचिव पारसनाथ उपाध्याय ने कहा कि एमयू में मासिक वेतन भुगतान में राज्य सरकार द्वारा आवंटन नहीं प्राप्त होने के कारण दो-तीन माह विलंब से होता था. लेकिन, कर्मचारी संघ के प्रयास से कर्मचारियों को नियमित भुगतान कराया जा रहा है.

कर्मचारी संघ हमेशा कर्मचारियों की हित में काम करता रहा है. इसी क्रम में वर्षों से लंबित एसीपी/एमसीपी योजना का लाभ कर्मचारियों को दिलाया गया. याद रहे कि इस आर्थिक उन्नयन योजना का लाभ बिहार में सबसे पहले मगध विश्वविद्यालय में ही लागू हुआ है. आज भी किसी दूसरे विश्वविद्यालय में इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को वरदी भत्ता के रूप में धुलाई भत्ता का संशोधन करा कर प्रतिमाह 100 रुपये कराया गया है.

कार्यकारिणी के प्रयास से लागू किया गया संशोधित निर्णय बिहार में सिर्फ एमयू में ही लागू है. इतना ही नहीं, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को हो रही अनियमित वरदी आपूर्ति को कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी के कार्यकाल में किये गये सतत प्रयास से नियमित आपूर्ति करायी गयी है. उन्होंने कहा कि एमयू सेवा में लगे विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को प्रोन्नति आवश्यक है. इस बाबत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इसके परिणाम निकट भविष्य में आने की संभावना है. इस दौरान कर्मचारी संघ के पूर्व महासचिव अमरनाथ पाठक ने भी अपनी बातों को जोरदार तरीके से रखा और अपने कार्यकाल में कर्मचारियों के हित में किये गये कार्यों को गिनाया. इस दौरान कोषाध्यक्ष विकास रंजन वर्णवाल ने एमयू शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के आय व व्यय से संबंधित बातों को रखा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के बचत खाते में एक लाख 26 हजार 120 रुपये उपलब्ध हैं. साथ ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 11 लाख 94 हजार 496 रुपये फिक्सड डिपोजिट हैं.

कर्मचारी संघ का चुनाव 22 जून को : एमयू शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेश प्रकाश ने बताया कि इस आमसभा में 2016 के लिए 22 जून को वोटिंग कराने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि एक जून को औपबंधिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. तीन जून तक मतदाता सूची में नाम सुधार व नाम जोड़ने से संबंधित आवेदन लिये जायेंगे. छह जून को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जायेगा. सात जून से 10 जून की दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी और नामांकन पत्रों को जमा भी लिया जायेगा. 11 से 14 जून तक नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि निर्धारित की गयी है.

14 जून की शाम पांच बजे तक उम्मीदवारों के नाम का अंतिम प्रकाशन कराया जायेगा. 22 जून को मतदान होगा. साथ ही 23 जून की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव व कोषाध्यक्ष और आठ सदस्य पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें