9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल्गु में पानी नहीं कैसे होगा अर्घदान

गया: फल्गु का वाटर लेयर नीचे जाने के कारण चैती छठ के दौरान छठव्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पीएचइडी के अधिकारियों की मानें, तो फल्गु का अंडर ग्राउंड लेयर घाट के साइड में 35 फुट नीचे चला गया है. स्थिति ऐसी है कि चुआं खोदने के बाद भी पानी नहीं निकल […]

गया: फल्गु का वाटर लेयर नीचे जाने के कारण चैती छठ के दौरान छठव्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पीएचइडी के अधिकारियों की मानें, तो फल्गु का अंडर ग्राउंड लेयर घाट के साइड में 35 फुट नीचे चला गया है.
स्थिति ऐसी है कि चुआं खोदने के बाद भी पानी नहीं निकल पा रहा है. उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को छठ व्रत प्रारंभ हो जायेगा. इससे पहले घाटों की साफ-सफाई व सूर्यनारायण को अर्घ देने के लिए पानी की व्यवस्था भी करनी होगी. शहर के अलावा आसपास के इलाके से छठव्रती फल्गु नदी के विभिन्न घाटों, उत्तर मानस कुंड, सूर्यकुंड व रूक्मिणी तालाब पर उगते सूर्य व डूबते सूर्य को अर्घ देने पहुंचते हैं. हालांकि, कार्तिक छठ के मौके पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा घाटों का निर्माण व घाट पर पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाती थी. इसके बाद प्रशासन को इन व्यवस्थाओं में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती थी. फिलहाल, निगम द्वारा घाटों व तालाबों की साफ-सफाई का काम भी शुरू नहीं किया गया है.
कई घाटों पर दिये जाते हैं अर्घ: फल्गु नदी में कई जगह उगते व डूबते सूर्य को अर्घ दिया जाता है. इसके लिए देवघाट, पितामहेश्वर घाट, ब्राह्मणी घाट, सीढिया घाट, रामशिला घाट, राय विंदेश्वरी घाट, झारखंडी घाट व केंदुई घाट मुख्य हैं. कई घाटों पर विभिन्न स्थानीय क्लब व सामाजिक संगठनों द्वारा पानी व लाइट आदि की व्यवस्था की जाती है. झारखंडी घाट दंडीबाग में किये जा रहे व्यवस्था के बारे में सहयोग क्लब के प्रभात शंकर उर्फ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि क्लब द्वारा छठव्रतियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. नदी में पानी नहीं होने पर मोटर लगा कर पानी व स्नान के लिए झरने की व्यवस्था क्लब द्वारा की जायेगी. घाट के रास्ते की सफाई भी कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है.
आज से शुरू होगी साफ-सफाई
सोमवार से निगम द्वारा घाटों व तालाबों की साफ-सफाई शुरू की जायेगी. इसके लिए मुख्य पथ के सफाई कर्मचारी को 11 बजे दिन के बाद घाटों व तालाबों की सफाई में लगाया जायेगा. योजना बना कर फल्गु नदी में कुंड बनाने का काम किया जायेगा. छठ के मौके पर निगम तैयारी के साथ पहले ही काम शुरू कर रही है, ताकि छठ व्रत के दौरान किसी भी छठव्रती व श्रद्धालुओं को समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सफाई पदाधिकारी, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें