मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय के ऑटोमेशन को लेकर कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक ने गंभीरता दिखायी थी. कुलपति की पहल पर ही इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय के को-ऑडिनेटर डॉ एमएमए अंसारी ने कामकाज आगे बढ़ाया और अब वह कार्य प्रगति पर आया है.
Advertisement
लाइब्रेरी के ऑटोमेशन को लेकर प्रेजेंटेशन एक को
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) स्थित मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय के ऑटोमेशन (स्वचालन) को लेकर एक अप्रैल को एक विशेष प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया है. इसमें रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह, सीसीडीसी प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय के को-ऑडिनेटर डॉ एमएमए […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) स्थित मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय के ऑटोमेशन (स्वचालन) को लेकर एक अप्रैल को एक विशेष प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया है. इसमें रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह, सीसीडीसी प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय के को-ऑडिनेटर डॉ एमएमए अंसारी सहित एमयू के अन्य वरीय अधिकारी शामिल होंगे.
मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय के को-ऑडिनेटर डॉ एमएमए अंसारी ने बताया कि एक अप्रैल को कोहा इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारी अपना प्रजेंटेशन रखेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी के ऑटोमेशन के बाद स्टूडेंट्स को काफी सहूलियत होगी. विशेष कर शोध करनेवाले शोधार्थी को हर प्रकार की चर्चित पुस्तकों के बारे में एमयू में बैठे-बैठै जानकारी मिल सकेगी. साथ ही देश-दुनिया के प्रसिद्ध पुस्तकालयों में मौजूद चर्चित पुस्तकों के बारे में जानकारी उपलब्ध करने में आसानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement