Advertisement
मोहड़ा में नक्सलियों ने घर उड़ाया
घर से दो महिलाओं को बाहर निकाल कर दिया घटना को अंजाम गया/मोहड़ा : अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा गांव में गुरुवार की रात करीब नौ बजे नरेश यादव के घर को विस्फोट कर नक्सलियों ने उड़ा दिया. विस्फोट करने से पहले घर में रहीं दो महिलाओं को बाहर निकाल दिया गया व पक्के मकान […]
घर से दो महिलाओं को बाहर निकाल कर दिया घटना को अंजाम
गया/मोहड़ा : अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा गांव में गुरुवार की रात करीब नौ बजे नरेश यादव के घर को विस्फोट कर नक्सलियों ने उड़ा दिया. विस्फोट करने से पहले घर में रहीं दो महिलाओं को बाहर निकाल दिया गया व पक्के मकान में डायनामाइट लगा कर विस्फोट कर दिया गया.
इस घटना में दो बकरियां व एक गाय के मरने की सूचना है. इस बारे में अतरी के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि नरेश यादव का अपने ही गांव के ओमप्रकाश यादव के साथ विवाद है. उन्होंने बताया कि नरेश यादव के भाई कपिलदेव यादव की हत्या 2007 में व पिता रक्षा यादव की हत्या 2012 में हुई थी.
इसमें ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव, संतोष यादव व उनके पिता कुलदीप यादव को आरोपित बनाया गया था. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश यादव की बाद में हत्या हो गयी थी व कुलदीप यादव फिलहाल जेल में हैं. यह भी कि इस घटना के बाद ओमप्रकाश यादव नक्सली गतिविधि में शामिल हो गया और वह फरार चल रहा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने में ओमप्रकाश यादव का ही हाथ प्रतीत हो रहा है. इस बारे में एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि घटनास्थल पर एएसपी(अभियान) मनोज यादव के नेतृत्व में मोहड़ा गांव में पुलिसबल भेजा जा रहा है व मामले की छानबीन की जा रही है. उधर, नरेश यादव (पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में कार्यरत) के बेटे राजेश यादव ने बताया कि नक्सलियों ने करीब नौ बजे विस्फोट कर घर को उड़ा दिया व रात के साढ़े ग्यारह बजे तक पुलिस मोहड़ा गांव नहीं पहुंची थी.
उन्होंने बताया कि मोहड़ा में ओपी खोलने का आदेश हुआ था, लेकिन ओपी की जगह मात्र दो चौकीदारों की तैनाती की गयी थी. फिलवक्त उन्हें भी हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद उनके परिवार के लोग काफी भयभीत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement