वाणिज्य कर उपायुक्त नंदकिशोर राज ने बताया कि सड़क निर्माण में जुटी उक्त कंपनी का एनएचएआइ से 1260 करोड़ रुपये का टेंडर दिया गया है. इसमें कंपनी को करीब 75 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया है. इन पैसों से कंपनी ने कई वाहनों के साथ अन्य सामान की खरीदारी की है. उपायुक्त ने बताया कि सबसे रोचक यह है कि कंपनी ने अब तक वाणिज्य कर विभाग से टिन नंबर (टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर) भी हासिल नहीं किया है.
Advertisement
सड़क निर्माण कंपनी के बेस ऑफिस पर छापा
गया: पटना से गया के डोभी तक फोरलेन सड़क के निर्माण में जुटी आइएल एंड एफएस कंपनी के बेस ऑफिस पर मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा. इस दौरान अधकारियों ने गया-डोभी रोड में विज्ञान नगर के समीप बेस ऑफिस से रजिस्टर व सामान की खरीदारी से जुड़े बिल के साथ […]
गया: पटना से गया के डोभी तक फोरलेन सड़क के निर्माण में जुटी आइएल एंड एफएस कंपनी के बेस ऑफिस पर मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा. इस दौरान अधकारियों ने गया-डोभी रोड में विज्ञान नगर के समीप बेस ऑफिस से रजिस्टर व सामान की खरीदारी से जुड़े बिल के साथ ही अन्य कागजात की जांच की. कागजात की पूरी जांच करने के बाद टिन नंबर नहीं लेने व टैक्स नहीं चुकाने के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
वाणिज्य कर उपायुक्त नंदकिशोर राज ने बताया कि सड़क निर्माण में जुटी उक्त कंपनी का एनएचएआइ से 1260 करोड़ रुपये का टेंडर दिया गया है. इसमें कंपनी को करीब 75 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया है. इन पैसों से कंपनी ने कई वाहनों के साथ अन्य सामान की खरीदारी की है. उपायुक्त ने बताया कि सबसे रोचक यह है कि कंपनी ने अब तक वाणिज्य कर विभाग से टिन नंबर (टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर) भी हासिल नहीं किया है.
इस कारण कंपनी से टैक्स वसूली
की प्रक्रिया में भी समस्या खड़ी हो गयी है. उन्होंने बताया कि कंपनी को प्राप्त 75 करोड़ रुपये के व्यय के पांच प्रतिशत टैक्स के हिसाब से अब तक लगभग 25 लाख रुपये की देनदारी बनती है. लेकिन, आइएल एंड एफएस कंपनी ने टैक्स के रूप में रुपये जमा नहीं किये हैं. उन्होंने बताया कि बेस कैंप की जांच के दौरान मिले कागजात की जांच की जा रही है. टैक्स नहीं चुकाने के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी अभी जांच-पड़ताल में जुटे हैं. छानबीन के बाद टिन नंबर नहीं लेने व टैक्स नहीं चुकाने के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. छापेमार दल में उपायुक्त के साथ ही सहायक आयुक्त रतिलाल गणेश, सिरिल वेक, इरशाद आरिफ वाणिज्य कर पदाधिकारी मजीद व रवींद्र कुमार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement