मगध पुस्तक मेला कला के उत्थान में सहयोगी : विधायकविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने की पुस्तक मेले की सफलता की कामना फोटो-संवाददाता,गयागांधी मैदान में चल रहे मगध पुस्तक मेले का बुधवार की देर शाम गया नगर के विधायक सह बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने भ्रमण किया. जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मगध क्षेत्र प्राचीन काल से ही पूरे विश्व के ज्ञान का केंद्र रहा है. पुस्तक मेला इस क्षेत्र के समेकित विकास में सहयोगी साबित होगा. उन्होंने कहा कि पुस्तकें लोगों को देश–दुनिया से अवगत कराती हैं. उन्होंने मेले के विकास की कामना की.बिजुरिया भउजी के प्रदर्शन से दर्शक हुए भावविभोरमगध पुस्तक मेले के संस्कृति मंच पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ बिहार के छात्र–छात्राओं द्वारा ‘बिजुरिया भउजी’ नामक नाटक के मंचन से मेला परिसर में उपस्थित लोग भावविभोर हो गये. नारी सशक्तीकरण व शराबबंदी पर आधारित इस नाटक में विश्वविद्यालय की छात्र–छात्राओं ने समाज में नारियों के उत्पीड़न व शराब से होनेवाली हानियों से संबंधित समस्याओं को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया. इस नाटक में प्रीति सुमन, रूबी कुमारी, नीतेश कुमार, आस्था प्रिया, प्रिंस कुमार, शुभम कश्यप, विशाल श्रीवत्स, सादमा खान व सचिन कुमार पाल ने हिस्सा लिया. वहीं, प्रकाश सज्जा का भार दीपशिखा पांडे ने उठाया, जबकि नाटक का निर्देंशन डॉ कमलानंद झा ने किया.मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने बांधा समांदूसरी ओर महामाया डांस एकेडमी के छात्रों ने ‘मैं तेनू समझावां कि…’ गाने पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
BREAKING NEWS
मगध पुस्तक मेला कला के उत्थान में सहयोगी : विधायक
मगध पुस्तक मेला कला के उत्थान में सहयोगी : विधायकविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने की पुस्तक मेले की सफलता की कामना फोटो-संवाददाता,गयागांधी मैदान में चल रहे मगध पुस्तक मेले का बुधवार की देर शाम गया नगर के विधायक सह बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने भ्रमण किया. जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement