19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकंद बाजार के पास हादसे में भिखारी घायल

चाकंद बाजार के पास हादसे में भिखारी घायल बेलागंज. चाकंद बाजार के पास रेवाड़ा जानेवाली सड़क पर बुधवार की सुबह 10 बजे बाइक की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध भिखारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उनकी पहचान टेहटा क्षेत्र के रहनेवाले रामचंद्र राम के रूप में की गयी है. आसपास के लोगों […]

चाकंद बाजार के पास हादसे में भिखारी घायल बेलागंज. चाकंद बाजार के पास रेवाड़ा जानेवाली सड़क पर बुधवार की सुबह 10 बजे बाइक की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध भिखारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उनकी पहचान टेहटा क्षेत्र के रहनेवाले रामचंद्र राम के रूप में की गयी है. आसपास के लोगों ने भिखारी का इलाज चाकंद बाजार में करवाया. इलाज का खर्च टक्कर मारनेवाले बाइक सवार ने दिया. पूर्व पीएम के जन्मदिन को विशेष बनाने का संकल्प बेलागंज. नगर प्रखंड बीजेपी कार्यसमिति व पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को चाकंद बंगला पर मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में हुई हार की समीक्षा की गयी. पार्टी संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा की गयी. इस दौरान सदस्यता अभियान पर भी विमर्श किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन पर विशेष समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में शामिल पार्टी के वरीय नेता सुबोध कुमार सिंह ने पार्टी संगठन को सशक्त बनाने के लिए सदस्यों को विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. बैठक में मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी, मंत्री डॉ फरीद्उद्दीन हैदर, मंत्री जितेंद्र नारायण सिंह, कांति देवी, महामंत्री संजय कुमार यादव, विवेक बिहारी पासवान, राजकुमार नायक व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें