Advertisement
नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
अधूरा प्रोजेक्ट स्वीकारने से नगर निगम ने किया था इनकार गया : बात हो रही थी जनवरी की, लेकिन दिसंबर में ही शहर में पानी की परेशानी होने लगी है. वाटर लेयर को लेकर अभी तक दिक्कत नहीं है, लेकिन तकनीकी खामियों ने परेशानी खड़ी कर दी है. शहर का एक बड़ा हिस्सा पिछले तीन […]
अधूरा प्रोजेक्ट स्वीकारने से नगर निगम ने किया था इनकार
गया : बात हो रही थी जनवरी की, लेकिन दिसंबर में ही शहर में पानी की परेशानी होने लगी है. वाटर लेयर को लेकर अभी तक दिक्कत नहीं है, लेकिन तकनीकी खामियों ने परेशानी खड़ी कर दी है.
शहर का एक बड़ा हिस्सा पिछले तीन दिनों से पानी के लिए परेशान है. दरअसल, यह किर्लोस्कर प्रोजेक्ट से जुड़े इलाके हैं. पिछले तीन दिनों से राइजिंग पाइप में गड़बड़ी होने से वाटर टैंक में पानी नहीं जा पा रहा है. इस वजह से ही इन सभी इलाके में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है.
प्रभावित इलाके में पुलिस लाइन, गेवाल बिगहा, रामपुर, चिरैयांटांड़, एपी कॉलोनी, चाणक्यपुरी कॉलोनी व चंदौती समेत कई अन्य हैं. मुश्किल यह भी है कि इस समस्या के समाधान को लेकर अभी तक कोई पहल भी होती नहीं दिख रही है.
नगर निगम इस प्रोजेक्ट में किसी भी तरह से हस्तक्षेप करने से इनकार कर रहा है, तो दूसरी ओर पीएचइडी जिसकी देखरेख में यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया, इसके अधिकारी कुछ बोलना ही नहीं चाहते. सप्लाइ बंद होने के मसले पर जब अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement