लोगों में नाराजगी कहा : हाइकोर्ट में है मामला
गया : एपी कॉलोनी-चंदौती रोड में आवास बोर्ड की जमीन पर बने मकानों में रह रहे लोगों में नाराजगी है. इसका कारण है एसजीएस इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के सर्वेयरों द्वारा मकान व अन्य चीजों का सर्वे करना. वहां रह रहे लोगों का कहना है कि आवास बोर्ड की शर्तो के मुताबिक पैसा जमा कर चुके हैं.
पर, जजर्र व अधूरे मकान दे दिये गये. बोर्ड ने अपना वादा नहीं निभाया और सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयीं. इस बात को बोर्ड के अधिकारी भी मानते हैं. हालांकि, वहां रह रहे लोग हाइकोर्ट में चले गये हैं. वह एलपीए में चले गये और अपील संख्या 9 ए-235/2013 दायर किया है. वहां रहनेवाले लोगों का कहना है कि जब तक सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, सर्वे कराना गलत है.
इधर, सर्वेयर निखिल कुमार समेत अन्य ने कहा कि उन्हें यह काम 16 दिसंबर, 2011 में मिला था. मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना में सर्वे हुआ. अब गया में हो रहा है. सर्वे में पूर्व का नक्शा व मकान की बनावट के हिसाब से मापी रिपोर्ट के अलावा उसमें खुद जिनके नाम पर वह जमीन अलॉट है वह रहे हैं या कोई अन्य आदि की जानकारी जुटायी जा रही है.
इसमें अतिक्रमण को भी देखा जायेगा. उधर, हाउसिंग बोर्ड, गया स्थित कार्यालय के कार्यपालक अभियंता आरपी सिंह व जूनियर इंजीनियर राजेश पासवान ने बताया कि इसे और डेवलप किया जाना है.