19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक किलोमीटर दूर से ला रहे पीने का पानी

एक किलोमीटर दूर से ला रहे पीने का पानी फोटो मानपुर 01, 02 – कुहासे में भी पानी के लिए कतार में लगे शांतिनगर के लोग.शांतिनगर में सूख गये चापाकल व कुएं भी प्रतिनिधि, मानपुरसोहैपुर पंचायत के शांतिनगर गांव में गरमी आने से पहले ही पानी के लिए हाहाकर मच गया है. यहां के लोग […]

एक किलोमीटर दूर से ला रहे पीने का पानी फोटो मानपुर 01, 02 – कुहासे में भी पानी के लिए कतार में लगे शांतिनगर के लोग.शांतिनगर में सूख गये चापाकल व कुएं भी प्रतिनिधि, मानपुरसोहैपुर पंचायत के शांतिनगर गांव में गरमी आने से पहले ही पानी के लिए हाहाकर मच गया है. यहां के लोग एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाते हैं. शांतिनगर में 500 महादलितों की आबादी है. गांव में लगे सरकारी चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है. कुआं भी सूख गया है. लोग पानी लाने के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर दूर बंधुआ रेलवे स्टेशन जाते हैं. वहां भी पानी भरने के लिए सुबह पांच बजे से ही मारामारी होती रहती है. कभी-कभी तो लोगों में झगड़ा भी हो जाता है. ग्रामीण राजेंद्र मांझी, विशु मांझी, सुगिया देवी व राधा देवी ने बताया कि गांव में चापाकल खराब पड़े हैं. सरकारी बाबुओं को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन चापाकलों की मरम्मत नहीं हुई. गांव में पानी की विकट समस्या है. सर्दी में जब यह हाल है, तो गरमी में क्या होगा? बोरिंग करने पर पानी नहीं, निकलता है कोयलाशांतिनगर में पानी की समस्या को लेकर सौहेपुर के मुखिया महेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत की भौगोलिक स्थित पहाड़ी होने के कारण लगभग सभी गांवों में पानी की समस्या है. चापाकल लगाने के लिए बोरिंग करने पर पानी की जगह पत्थर व कोयला निकलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें