प्रोत्साहन राशि के लिए डीएम ऑफिस में हंगामा फोटो-जिला स्कूल में शिविर लगा कर प्रथम श्रेणी से इंटर पास छात्र-छात्राओं को दी जा रही थी प्रोत्साहन राशिसंवाददाता, गयाशहर के प्लस टू जिला स्कूल परिसर में शिविर लगा कर मंगलवार को प्रथम श्रेणी से इंटर में पास करनेवाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के बीच कल्याण विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. इस दौरान शिविर में छात्र भी पहुंचे गये और जबरन प्रोत्साहन राशि देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इसके बाद छात्र-छात्राएं एकजुट होकर डीएम ऑफिस में भी हंगामा करने लगे और राशि की मांग करते हुए संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी करने लगे. डीएम ऑफिस में प्रदर्शन की सूचना पाकर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, विष्णुपद थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व जिला कल्याण पदाधिकारी मृत्युंजय नारायण सिंह सहित कई पदाधिकारी डीएम ऑफिस पहुंचे और मामले को शांत कराया. छात्रों का कहना था कि उनलोगों को प्रोत्साहन राशि क्यों नहीं दी जा रही है. इस पर पदाधिकारियों ने बताया कि अभी इंटर में प्रथम श्रेणी से पास करनेवाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्राओं के लिए ही कल्याण विभाग से पैसा आया है. जैसे ही विभाग से छात्राें के लिए पैसा आयेगा, तो उन्हें सूचना दे दी जायेगी. इस दौरान पदाधिकारियों ने छात्रों को कल्याण विभाग से आयी चिट्ठी को भी दिखाया, तब जाकर मामला शांत हुआ. 289 छात्राओं को मिला चेक : कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में कार्यरत लिपिक राकेश कुमार रंजन प प्रफुल चंद्र प्रभाकर ने बताया कि शिविर में 289 छात्राओं के बीच 15-15 हजार रुपये के हिसाब से प्रोत्साहन राशि के चेक बांटे गये. उन्होंने बताया कि शिविर में 488 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का लक्ष्य था, लेकिन हंगामा शुरू होने के कारण सभी छात्राओं में रुपये नहीं बांटे जा सके. बात-बात पर होता है हंगामा : डीडब्ल्यूओजिला कल्याण पदाधिकारी मृत्युंजय नारायण सिंह ने बताया कि यहां छात्र-छात्राएं बात-बात पर हंगामा करना शुरू कर देते हैं. कुछ ऐसे ही छात्र-छात्राएं थे, जिन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं देना था. उन छात्र-छात्राओं ने ही डीएम आॅफिस में हंगामा किया. वंचित छात्र-छात्राओं को 12 दिसंबर के बाद कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में शिविर लगा कर प्रोत्साहन राशि का चेक दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
प्रोत्साहन राशि के लिए डीएम ऑफिस में हंगामा
प्रोत्साहन राशि के लिए डीएम ऑफिस में हंगामा फोटो-जिला स्कूल में शिविर लगा कर प्रथम श्रेणी से इंटर पास छात्र-छात्राओं को दी जा रही थी प्रोत्साहन राशिसंवाददाता, गयाशहर के प्लस टू जिला स्कूल परिसर में शिविर लगा कर मंगलवार को प्रथम श्रेणी से इंटर में पास करनेवाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement