9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी को छोड़ सभी अधिकारी फेल

गया. सिपाहियों से लेकर डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों की फिटनेस जांचने के लिए सोमवार को एसएसपी मनु महाराज ने शहर में 10 किलोमीटर की दौड़ करायी. इस दौड़ में एसएसपी को छोड़कर सभी सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ), सब इंस्पेक्टर (एसआइ), इंस्पेक्टर व डीएसपी फेल हो गये. हालांकि एसएसपी के साथ कुछ महिला व पुरुष […]

गया. सिपाहियों से लेकर डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों की फिटनेस जांचने के लिए सोमवार को एसएसपी मनु महाराज ने शहर में 10 किलोमीटर की दौड़ करायी. इस दौड़ में एसएसपी को छोड़कर सभी सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ), सब इंस्पेक्टर (एसआइ), इंस्पेक्टर व डीएसपी फेल हो गये.

हालांकि एसएसपी के साथ कुछ महिला व पुरुष सिपाहियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. एसएसपी ने दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रशिक्षु सिपाहियों व प्रशिक्षणप्राप्त सिपाहियों को पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया. एसएसपी ने बताया कि प्रशिक्षु पुरूष सिपाही वर्ग में प्रथम स्थान पानेवाले (टीसी-2177) देवराज कुंवर, दूसरा स्थान पानेवाले (टीसी-2169)सोनू कुमार व तीसरा स्थान पानेवाले (टीसी-2143) नीरज कुमार सिंह. प्रशिक्षु महिला सिपाही वर्ग में में प्रथम स्थान पानेवाली (टीसी-1256) निधि नेहा, दूसरा स्थान पानेवाली (टीसी-227) शांति कुमारी, तीसरा स्थान पानेवाली (टीसी-52) सुनीता कुमारी व (टीसी-1292) प्रियंका कुमारी और प्रशिक्षण प्राप्त सिपाही वर्ग में प्रथम स्थान पानेवाले (पीटीसी-1464) राजकुमार व दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाले (पीटीसी-1573) सुरेश राम को सम्मानित किया गया.

जैसे-जैसे तेज हुई रेस, पुलिस अधिकारियों के छूटने लगे पसीने: पुलिस महकमे में फिटनेस काफी जरूरी है. अपराधियों व नक्सलियों से लड़ने के दौरान कब किस तरह का माहौल पैदा हो, कोई नहीं जानता. सोमवार की सुबह पुलिस लाइन से शुरू हुई 10 किलोमीटर की दौड़ में एक-एक कर पुलिस अधिकारियों ने मैदान छोड़ते गये. जिन अधिकारियों को वाहन की सुविधा मिली हुई है, वह अपने वाहन से दौड़नेवाले पुलिसकर्मियों के पीछे-पीछे चलने लगे. कुछ थक-हार कर वापस पुलिस लाइन लौट गये.
एसएसपी ने बताया कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं थी. पुलिस लाइन से निकली दौड़ गया कॉलेज, डीएम आवास, सर्किट हाउस, मिर्जा गालिब कॉलेज, स्वराजपुरी रोड, कोतवाली, टावर चौक, रमना, पीरमंसूर, सिविल लाइंस थाना, रायकाशीनाथ मोड़, सरकारी बस स्टैंड व गेवाल बिगहा होते पुलिस लाइन अाकर खत्म हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें