9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वीकारनी होगी चुनौती : आयुक्त

गया: पितृपक्ष मेला सफलता पूर्वक गुजर गया. आपने बेहतर व्यवस्था देने का लक्ष्य रखा था. दिया भी. आनेवाले तीर्थयात्री यहां से मधुर स्मृति लेकर वापस गये. व्यवस्था की प्रशंसा हुई. कहीं से कोई शिकायत नहीं. लेकिन, अब इस चुनौती को स्वीकारना होगा. अब जरूरत है, गया में नियमित साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो. आयुक्त कार्यालय […]

गया: पितृपक्ष मेला सफलता पूर्वक गुजर गया. आपने बेहतर व्यवस्था देने का लक्ष्य रखा था. दिया भी. आनेवाले तीर्थयात्री यहां से मधुर स्मृति लेकर वापस गये. व्यवस्था की प्रशंसा हुई. कहीं से कोई शिकायत नहीं.

लेकिन, अब इस चुनौती को स्वीकारना होगा. अब जरूरत है, गया में नियमित साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो. आयुक्त कार्यालय में सोमवार को अधिकारियों, कर्मचारियों, चैंबर, विष्णुपद मंदिर प्रबंधन के अधिकारी, पंडा समाज के प्रतिनिधि, रेल के अधिकारी व समाजसेवी के साथ पितृपक्ष मेले की समीक्षा बैठक में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा अपनी कमियों को दूर करना होगा. इसे आप चेक प्वाइंट भी मान सकते हैं.

इसी संसाधन में हमने अच्छी व्यवस्था दी, इससे साबित हो गया है कि जो संसाधन व मैन पावर हमारे पास हैं, वे पर्याप्त हैं. हमें व्यवस्था व संसाधन के नाम पर रोना बंद करना होगा. बेहतरी के लिए सोचना व करना होगा. मेले की समाप्ति पर अपने अनुभव के आधार पर 2014 की तैयारी में बेहतरी की कार्ययोजना बनाने पर बल दिया. आयुक्त ने सख्त निर्देश में कहा कि संबंधित विभाग लिखित रूप में एक सप्ताह में अपने सुझाव व किये गये कार्यो का ब्योरा दें, ताकि कार्ययोजना बनायी जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन आगे बेहतर कार्य सके. मेहनत करना होगा.

आयुक्त ने बोधगया को अधिक सफाई व बिजली व्यवस्था में प्रकाश की जरूरत बताते हुए अधिकारी को निर्देश दिया. उपस्थित लोगों ने भी समस्या व सुझाव रखे. बैठक में डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत तिवारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, स्वास्थ्य, बिजली, कार्य प्रमंडल के अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने अपने विचार व अनुभव बताये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें