इससे कॉलेज प्रशासन के सामने असमंजस की स्थिति है. गया कॉलेज में नामांकन के िलए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त तक है, जबकि मिर्जा गालिब कॉलेज में नामांकन की तिथि 25 अगस्त को समाप्त हो गयी.
Advertisement
पीजी में सीट की तुलना में तीन गुना फॉर्म
गया: स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में उपलब्ध सीटों की तुलना में तीन गुना से ज्यादा आवेदन पड़े हैं, जबकि पीजी की पढ़ाई करानेवाले दो कॉलेजों की स्थिति भी कम चिंताजनक नहीं है. गया कॉलेज व मिर्जा गालिब कॉलेज में सत्र 2015-17 में पीजी में नामांकन के लिए सीट […]
गया: स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में उपलब्ध सीटों की तुलना में तीन गुना से ज्यादा आवेदन पड़े हैं, जबकि पीजी की पढ़ाई करानेवाले दो कॉलेजों की स्थिति भी कम चिंताजनक नहीं है. गया कॉलेज व मिर्जा गालिब कॉलेज में सत्र 2015-17 में पीजी में नामांकन के लिए सीट से कई गुना अधिक आवेदन आये हैं.
कैसे हुई यह स्थिति
सीट से अधिक नामांकन के लिए आवेदन का मुख्य कारण स्नातक अंतिम वर्ष के रिजल्ट का देरी से प्रकाशन माना जा रहा है. रिजल्ट देरी से आने के कारण राज्य के अन्य व राज्य से बाहर के विश्वविद्यालयों व वोकेशनल संस्थानों में नामांकन की तिथि समाप्त हो गयी है. इस कारण यहां के कॉलेजों में नामांकन के लिए सीट से कई गुना ज्यादा आवेदन दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement