गया: दशहरा व बकरीद के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए समाहरणालय के सभागार में मंगलवार की रात शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान डीएम ने कहा कि पूजा समितियों को मूर्ति बैठाने व धार्मिक जुलूस निकालने के लिए हर हाल में प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा. साथ ही आयोजकों की यह जिम्मेवारी होगी कि वह संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में रहें. किसी प्रकार की सूचना हो तो उसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके. हर इलाके पर पैनी नजर रखी जा रही है.
डीएम ने कहा कि जवानों की कमी नहीं है. हर स्थान पर जवानों की तैनाती की जायेगी. साथ ही उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी जवानों की तैनाती की जायेगी. इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने विधि-व्यवस्था से संबंधित कई मामलों पर अपनी बातें रखीं. इधर, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि आपसी सौहार्द में त्योहार मनाया जाये.
इसके लिए सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठकें करायी जा रही है. बैठक में सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर निगम के आयुक्त दया शंकर बहादुर, सदर एसडीओ मकसूद आलम, सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, अधिवक्ता मसउद मंजर, शिव वचन सिंह, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी संतोष कुमार, मणि लाल बारिक, अमरनाथ धोकड़ी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.