19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच रिपोर्ट नहीं आने पर जतायी नाराजगी

गया: भुसुंडा पशु मेला घोटाला मामले में अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आने से नाराज पार्षद संतोष सिंह ने रविवार को मेयर विभा देवी को पत्र भेज कर नाराजगी जतायी. उन्होंने इस मामले में जल्द कार्रवाई किये जाने की भी मांग की है. पार्षद ने पत्र में कहा है कि 2012 के भुसुंडा पशु मेले […]

गया: भुसुंडा पशु मेला घोटाला मामले में अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आने से नाराज पार्षद संतोष सिंह ने रविवार को मेयर विभा देवी को पत्र भेज कर नाराजगी जतायी. उन्होंने इस मामले में जल्द कार्रवाई किये जाने की भी मांग की है. पार्षद ने पत्र में कहा है कि 2012 के भुसुंडा पशु मेले में हुए घोटाले की अब तक कोई जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी है. कई बैठकों में इस पर चर्चा भी हुई.

मामले में दोषियों पर एफआइआर कराने तक की बात हुई थी. इसके बाद तत्कालीन नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी ने जांच कराने की बात की थी, लेकिन अभी तक इसकी कोई रिपोर्ट नहीं पेश की. 28 सितंबर को भी स्टैंडिंग कमेटी ने जब जांच रिपोर्ट की मांग की तो निगम अधिकारियों द्वारा पेश नहीं किया गया. उन्होंने खराब पड़े सीएफएल और सोडियम लाइटों की मरम्मत नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा है कि स्टैंडिंग कमेटी और बोर्ड ने लाइटों की मरम्मती नहीं करने वाले संवेदकों को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्णय लिया, लेकिन अधिकारियों ने इसकी भी अनदेखी की है.

पार्षद ने ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी पार्षद इन मामलों को उठाया था. इसके बाद रविवार को उन्होंने मेयर को पत्र लिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें