22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइवर-खलासी को बनाया बंधक

कोंच/आमस : गया जिले के कोंच व आमस थाना क्षेत्रों में मंगलवार को दो अलग–अलग स्थानों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 10 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में कोंच थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव के रहनेवाले बिंदेश्वर मांझी का 10 वर्षीय बेटा रामजी मांझी व आमस थाना क्षेत्र के करमडीह […]

कोंच/आमस : गया जिले के कोंच आमस थाना क्षेत्रों में मंगलवार को दो अलगअलग स्थानों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 10 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गयी.

मरनेवालों में कोंच थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव के रहनेवाले बिंदेश्वर मांझी का 10 वर्षीय बेटा रामजी मांझी आमस थाना क्षेत्र के करमडीह गांव के रहनेवाले अब्बास मियां का 25 वर्षीय बेटा अफरोज खां शामिल है.

जानकारी के अनुसार, कोंच थाना क्षेत्र के रौनासोनडीहा मुख्य सड़क के सोनडीहा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक (एचआर38 बी/6065) की चपेट में आने से रामजी मांझी की मौत हो गयी. वह गुरारु बाजार से दुकान का समान खरीद कर साइकिल से घर लौट रहा था. इसके बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक खलासी को गांववालों ने पीछा कर पकड़ लिया और उनकी जम कर पिटाई कर दी.

बाद में कुछ लोगों के हस्तक्षेप पर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया. इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें भगा दिया. इससे आक्रोशित गांववालों ने मुआवजे की मांग को लेकर गुरारुअहियापुर मार्ग के रौना मोड़ के समीप शव के साथ सड़क जाम कर दी. इसकी जानकारी पाते ही गुरारू कोंच थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया.

लेकिन, उग्र गांववाले मृतक के परिजन डीएम को बुलाने,मुआवजे के तौर पर दो लाख रुपये देने, ट्रक मालिक से सहायता दिलाने सहित अन्य मांग कर रहे थे. अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद गांववालों ने शाम सात बजे जाम समाप्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें