9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसुरी बजा कर गंधर्व ने बटोरीं तालियां

गया: गया कॉलेज में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती उत्साहपूर्वक सीबी रमन भवन में मनायी गयी. गणित विभागाध्यक्ष डॉ राम केश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. इसकी शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान से की. प्रिंस कुमार ने गुरु वंदना प्रस्तुत की. शिक्षकों ने गुरु के महत्व की चर्चा करते हुए डॉ राधाकृष्णन के […]

गया: गया कॉलेज में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती उत्साहपूर्वक सीबी रमन भवन में मनायी गयी. गणित विभागाध्यक्ष डॉ राम केश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. इसकी शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान से की. प्रिंस कुमार ने गुरु वंदना प्रस्तुत की. शिक्षकों ने गुरु के महत्व की चर्चा करते हुए डॉ राधाकृष्णन के जीवन से सीख लेने की सलाह दी.

कार्यक्रम का संचालन गंधर्व मिश्र व साजिया फातिमा ने किया. श्री मिश्र ने बांसुरी वादन में प्रकृति के प्रकार धुन प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए विवश किया. मनीष कुमार ने मैजिक शो से लोगों का मन बहलाया. अन्य छात्रों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के बैनर तले भी शिक्षक दिवस मना. अध्यक्षता डॉ उपेंद्र नाथ वर्मा ने की. इस अवसर पर महासचिव डॉ पीयूष कमल सिन्हा, डॉ नीरज कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह व अन्य ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. डीसीआइ के शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

संस्था के निदेशक मुरारी शंकर सिंह, आलोक सिंह आदि लोग मौजूद थे. बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा में भी शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर 21 अवकाश प्राप्त शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष धरणीधर पांडेय ने की. सचिव युगेश्वर सिंह ने शिक्षकों के महत्व पर विस्तृत रुप से चर्चा की. रानीगंज स्थित बाल विकास ज्ञान मंदिर में भी शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मजदूर संघ के महामंत्री दिलीप कुमार गुप्ता मौजूद थे. प्रधानाध्यापक सुदर्शन प्रसाद गुप्ता ने बच्चों को पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें