9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवक से झपटे 1.17 लाख

गया : सिविल लाइंस थाने के आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) बिल्डिंग के पास से सोमवार को बाबूलाल चौधरी नामक एक पंचायत सेवक से बाइकसवार दो लुटेरों ने एक लाख 17 हजार 500 रुपये से भरा थैला छीन कर भाग निकले. उन्होंने शोर मचाया, लेकिन थैला लेकर लुटेरे चकमा देते हुए भाग निकले. वहां से दौड़े-दौड़े […]

गया : सिविल लाइंस थाने के आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) बिल्डिंग के पास से सोमवार को बाबूलाल चौधरी नामक एक पंचायत सेवक से बाइकसवार दो लुटेरों ने एक लाख 17 हजार 500 रुपये से भरा थैला छीन कर भाग निकले. उन्होंने शोर मचाया, लेकिन थैला लेकर लुटेरे चकमा देते हुए भाग निकले. वहां से दौड़े-दौड़े पंचायत सेवक सिविल लाइंस थाना पहुंचे और छिनतई की शिकायत इंस्पेक्टर नीहार भूषण से की. इंस्पेक्टर ने उस इलाके में पुलिस पैट्रोलिंग दल को भेजा. लेकिन, बाइकर्स गिरोह का कुछ पता नहीं चला.
बैंक से पीछे लगे थे लुटेरे. जानकारी के अनुसार, अतरी प्रखंड के सीढ़-दुंदीचक के पंचायत सेवक बाबूलाल चौधरी ने शहर के जीबी रोड स्थित केनरा बैंक से 1,17,500 रुपये की निकासी की. वह रुपये को एक थैले में रख कर बैंक से बाहर निकले और आइएमए की बिल्डिंग के पास स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय के लिए निकल गये. वह जैसे ही बिसार तालाब के उत्तरी छोर पर स्थित मंदिर से आगे आइएमए बिल्डिंग के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारते हुए उनके हाथ से थैला छीन लिया और फरार हो गये. थैले में योजनाओं के कागजात समेत अन्य रजिस्टर भी थे.
सीढ़ व डिहुरी के आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग के थे रुपये . सिविल लाइंस थाने में पहुंचे पंचायत सेवक ने बताया कि उन्होंने बैंक से 1,17,500 रुपये की निकासी की थी. इनमें अतरी प्रखंड के सीढ़ में बनाये जानेवाले आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग के लिए 1.10 लाख रुपये व डिहुरी में बनाये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग के लिए 17, 500 रुपये थे. उन्होंने बताया कि थैले में बैंक पासबुक सहित कई सरकारी कागजात थे. इधर, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि पंचायत सेवक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें