Advertisement
बकरौर में भी खुलेगा बैंक
बोधगया: सांसद आदर्श ग्राम पंचायत (बकरौर) में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा खोली जायेगी. नौ अप्रैल को बैंक शाखा का उद्घाटन किया जायेगा. सोमवार को बकरौर पंचायत के विभिन्न गांवों में चल रही योजनाओं की समीक्षा डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने की. इस दौरान श्री अग्रवाल ने पंचायत के हर घर में शौचालय बनाने […]
बोधगया: सांसद आदर्श ग्राम पंचायत (बकरौर) में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा खोली जायेगी. नौ अप्रैल को बैंक शाखा का उद्घाटन किया जायेगा. सोमवार को बकरौर पंचायत के विभिन्न गांवों में चल रही योजनाओं की समीक्षा डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने की.
इस दौरान श्री अग्रवाल ने पंचायत के हर घर में शौचालय बनाने व सभी योग्य लाभार्थियों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही योजनाओं में बिचौलियों की पैठ को खत्म करने की दिशा में भी कारगर कदम उठाने व पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सांसद हरि मांझी की मौजूदगी में हुई समीक्षा में डीएम ने कहा कि पंचायत के सभी लोगों के बैंक में खाते खोले जायेंगे व पेंशन का भुगतान खाते के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने सभी किसानों का क्रेडिट कार्ड भी बनाने का निर्देश दिया.
डीएम श्री अग्रवाल ने बोधगया बीडीओ को आदर्श ग्राम पंचायत के सभी लोगों का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करने व हर घर को जीविका कार्यक्रम से जोड़ने को कहा. उन्होंने बताया है कि बकरौर पंचायत में 129 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं.उन्हें अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अन्य योजनाओं का जल्द से जल्द क्रियान्वयन कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भवन व दो आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन को जल्द दुरुस्त करने को कहा. उन्होंने बताया कि पंचायत में चल रहे कार्यो से सांसद श्री मांझी संतुष्ट हैं व इसकी पहल की प्रशंसा भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement