प्रभात खबर वसंतोत्सव स्क्रैच कूपन धमाका के तहत बरसे पुरस्कार
गया : प्रभात खबर का वसंतोत्सव स्क्रैच कूपन धमाका-1 का रविवार को धमाकेदार समापन हुआ. अंतिम दिन उपहारों की बौछार हुई. पाठकों को लगा जैसे सचमुच वसंत लौट आया है.
मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, डीवीडी प्लेयर, टेलीविजन, रसोई गैस चूल्हा–बर्नर, टाइमैक्स की कलाई घड़ी, मोबाइल, राइस कुकर, इंडेक्स कुक सहित दर्जनों वेराइटी के सैकड़ों सामान स्क्रैच में निकले. उपहार को ग्राहकों के बीच बांटा गया.
स्क्रैच कूपन धमाका के स्टॉल रविवार को न्यू एरिया के राधाकृष्ण मेमोरियल हॉल स्थित ‘प्रभात खबर’ के कार्यालय व वजीरगंज बाजार में लगाये गये. स्क्रैच कूपन के लिए स्टॉल पर सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक लंबी लाइन ग्राहकों की लगी रही. गया कार्यालय के स्टॉल से गेवाल बिगहा बथान निवासी अंकित राज के पिता शंकर सुमन ने जब स्क्रैच किया, उन्हें मोटरसाइकिल निकली.
उनसे एक नंबर पहले रिसौद चाकंद निवासी टुनटुन कुमार लाल को रसोई गैस चूल्हा–बर्नर मिला. हाते गोदाम निवासी सच्चिदानंद को वाशिंग मशीन व अशोक विहार कॉलोनी निवासी विमलेश विश्वकर्मा को डीवीडी प्लेयर मिला. गबड़ा पर जीडी बगीचा निवासी जितेंद्र प्रकाश को टाइमेक्स घड़ी, गजरागढ़ बाराचट्टी निवासी मनीष कुमार गुप्ता को मोबाइल सेट, तेलपा हाउस निवासी अधिवक्ता विनोद कुमार को सर्विग बाउल, पटवा टोली, मानपुर निवासी जीतलाल प्रसाद को राइस कुकर, रसलपुर, मानपुर निवासी नवीन कुमार सिंह को इंडेक्शन कुक मिला.
वजीरगंज के ग्राहकों को भी टेलीविजन, मोबाइल सेट आदि सामान उपहार स्वरूप प्रभात खबर अखबार की ओर से मिले. उपहार पाकर अंकित राज व उसके पिता फूले नहीं समा रहे थे. सच्चिदानंदन ने भी कहा कि यह बड़े काम की चीज मिल गयी. उन्होंने फिलहाल इस तरह के सामान खरीदने की सोची भी नहीं थी. लेकिन, प्रभात खबर अखबार पढ़ने के साथ सामान व सम्मान भी मिल रहा है. वह अपील कर रहे थे कि प्रभात खबर अपनी विश्वसनीयता व कंटेंट के लिए जाना जाता है.
जरूर पढ़ें. अधिकतर लोग प्रखात खबर की प्रशंसा कर रहे थे. कार्यालय में दूसरे दिन स्क्रैच कूपन धमाका का स्टॉल लगा. दूसरे दिन भीड़ इतनी की दूसरा काउंटर भी खोलना पड़ा. चंदौती मोड़ की महावीर कॉलोनी निवासी कृष्णा सिंह की पुत्री नेहा कुमारी को कप सेट मिला. वह भी बेहद खुश थी. कह रही थी. घर में काम की ही चीज मिली है. पूंजी ही क्या लगा जो सोचना है. बाकी ज्ञान से लेकर सामान व सम्मान भी मिल रहा है. इससे ज्यादा और क्या चाहिए.