8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन पर विवाद

गया: गया कॉलेज छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन इस पर राजनीति गरमा गयी है. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) ने कार्यालय के उद्घाटन की जानकारी नहीं दिये जाने पर नाराजगी जतायी है. एआइएसएफ की नेत्री व गया कॉलेज छात्र संघ की सचिव मुन्नी कुमारी ने बयान जारी कर छात्र संघ कार्यालय […]

गया: गया कॉलेज छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन इस पर राजनीति गरमा गयी है. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) ने कार्यालय के उद्घाटन की जानकारी नहीं दिये जाने पर नाराजगी जतायी है. एआइएसएफ की नेत्री व गया कॉलेज छात्र संघ की सचिव मुन्नी कुमारी ने बयान जारी कर छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन की सूचना आम छात्रों के साथ-साथ छात्र संगठनों को नहीं दिये जाने को बेहद शर्मनाक बताया है.

उद्घाटन के बारे में सूचित नहीं किये जाने पर उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन इस बात को समझ ले कि छात्र संघ कार्यालय सभी छात्रों का है, न कि किसी संगठन विशेष का. सचिव ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी है कि पक्षता पूर्ण रवैया रहने पर संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होगी. गया कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बयान जारी कर कहा कि छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन के संबंध में उन्हें भी कोई सूचना नहीं दी गई. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद निंदनीय कार्य है कि हमारे कार्यालय के उद्घाटन का हमें ही आमंत्रण नहीं मिल पाता.

मानविकी भवन में उद्घाटन
सोमवार को गया कॉलेज के मानविकी भवन में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य श्रीकांत शर्मा ने किया. इस मौके पर उपस्थित छात्र नेताओं ने राष्ट्रगान गान गा कर छात्र हित में काम करने का संकल्प लिया. छात्र नेताओं ने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस मौके पर गया कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नितिन कुमार, उपाध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, संयुक्त सचिव अदिति प्रिया समेत अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार, उद्घाटन के दौरान गया कॉलेज छात्र संघ की कोषाध्यक्ष श्वेता कुमारी भी मौजूद नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें