सरोद पर जेडी वीमेंस कॉलेज के संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रीता दास व बांसुरी पर आकाशवाणी मुंबई के कलाकार अनिल शंकर थे.
राग चारूकेसी में प्रस्तुत इस युगलबंदी में तबला पर आकाशवाणी, पटना के कलाकार शांतनु राय ने संगत दी. इसके बाद ‘कलात्रयी’ पटना के कलाकारों ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया. श्रृंगारमणि रमा दास के निर्देशन में नव्या, आराधना व मानवी ने ठाठ, आमद, टुकड़ा कविता व गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया. कथक नृत्य के बाद जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने होली नृत्य ‘होलिया में उड़त गुलाल हो सांवर गोरिया’ प्रस्तुत किया. इसे सुरी वागीशा, अंजू सोली, प्रज्ञा, सुनिधि सिंह, प्रज्ञा प्रिया, दीपिका दीक्षा व सोनम ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ रीता दास ने किया.