9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियोग्रफी कॉन्फ्रेंस में सुर भी, संगम भी

बोधगया: एमयू के जियोग्रफी कॉन्फ्रेंस में सुर-संगम कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का आरंभ डॉ रत्नमदास ने गणपति वंदना ‘हे गजवंदना गौरी नंदना’ से किया. इसके बाद उन्होंने ‘कहीं देखो री घनश्याम, जमुना किनारे तो गिरधर के घर जाऊं’ प्रस्तुत किया. गायन के बाद सरोद व बांसुरी की युगलबंदी प्रस्तुत की गयी. सरोद पर जेडी वीमेंस […]

बोधगया: एमयू के जियोग्रफी कॉन्फ्रेंस में सुर-संगम कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का आरंभ डॉ रत्नमदास ने गणपति वंदना ‘हे गजवंदना गौरी नंदना’ से किया. इसके बाद उन्होंने ‘कहीं देखो री घनश्याम, जमुना किनारे तो गिरधर के घर जाऊं’ प्रस्तुत किया. गायन के बाद सरोद व बांसुरी की युगलबंदी प्रस्तुत की गयी.

सरोद पर जेडी वीमेंस कॉलेज के संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रीता दास व बांसुरी पर आकाशवाणी मुंबई के कलाकार अनिल शंकर थे.

राग चारूकेसी में प्रस्तुत इस युगलबंदी में तबला पर आकाशवाणी, पटना के कलाकार शांतनु राय ने संगत दी. इसके बाद ‘कलात्रयी’ पटना के कलाकारों ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया. श्रृंगारमणि रमा दास के निर्देशन में नव्या, आराधना व मानवी ने ठाठ, आमद, टुकड़ा कविता व गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया. कथक नृत्य के बाद जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने होली नृत्य ‘होलिया में उड़त गुलाल हो सांवर गोरिया’ प्रस्तुत किया. इसे सुरी वागीशा, अंजू सोली, प्रज्ञा, सुनिधि सिंह, प्रज्ञा प्रिया, दीपिका दीक्षा व सोनम ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ रीता दास ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें