गया: जिले के वजीरंज प्रखंड के पांच व बाराचट्टी के एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान लाभान्वित बच्चों की उपस्थित ज्यादा दिखा कर मिड डे मील में गबन करने का मामला उजागर हुआ है.
इस मामले में जिला पदाधिकारी बाला मुरुगण डी ने संबंधित हेडमास्टरों से 15 लाख 43 हजार 393 रुपये की वसूली का आदेश दिया है. इसमें वजीरगंज के मध्य विद्यालय बिरने के प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद से 518204 रुपये, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देदोर के प्रधानाध्यापक महेश पासवान से 2,24,441 रुपये, प्राथमिक विद्यालय तरवां (हरिजन टोली) की प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी से 2,44,975 रुपये, प्राथमिक विद्यालय नवादा (हरिजन टोली) के प्रधानाध्यापक सुखदेव मांझी से 1,16305 रुपये, प्राथमिक विद्यालय एकंबा के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार से 103382 रुपये, प्राथमिक विद्यालय बेलवे के प्रधानाध्यापक राजन मांझी से 130655 रुपये व बाराचट्टी के प्राथमिक विद्यालय प्रतापी के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार अनल से 2,05,434 रुपये वसूले जायेंगे. इन शिक्षकों को तीन दिनों के अंदर मध्याह्न् भोजन के लिए जिलास्तरीय बैंक पीएनबी की चांदचौरा शाखा की खाता संख्या 1967000102525550 में गबन के विरुद्ध वसूली के लिए तय रकम जमा करने का निर्देश दिया गया है.
ऐसा नहीं करने पर इन प्रधानाध्यापकों के खिलाफ सरकारी संपदा गबन करने का मुकदमा दर्ज किया जायेगा. साथ ही इन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.