8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मंशा : डॉ मतीन

फोटो- बोधगया 03- डॉ मतीन हैदर संवाददाता, बोधगया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से 1979 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बने डॉ मतीन हैदर की मंशा है कि वह गया में एक अत्याधुनिक संसाधनों से लैस एक ट्रॉमा सेंटर खोलें. फिलहाल, डॉ हैदर सऊदी अरब के दम्मन शहर स्थित नेशनल गार्ड […]

फोटो- बोधगया 03- डॉ मतीन हैदर संवाददाता, बोधगया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से 1979 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बने डॉ मतीन हैदर की मंशा है कि वह गया में एक अत्याधुनिक संसाधनों से लैस एक ट्रॉमा सेंटर खोलें. फिलहाल, डॉ हैदर सऊदी अरब के दम्मन शहर स्थित नेशनल गार्ड हॉस्पिटल में कार्यरत हैं. डॉ हैदर इमरजेंसी कक्ष में चिकित्सक हैं. बोधगया में शनिवार को आयोजित एलुमिनि मीट में शिरकत करने आये डॉ हैदर मूल रूप से डुमरिया गांव के रहनेवाले हैं. प्रभात खबर के साथ हुई बातचीत में डॉ हैदर ने कहा कि सऊदी अरब के छोटे शहरों में भी सभी सुविधा से युक्त ट्रॉमा सेंटर हैं. इससे सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों का घटनास्थल से ही जरूरी उपचार शुरू कर दिया जाता है. साथ ही, ट्रॉमा सेंटर में बेहतर इलाज की सुविधा के कारण घायलों की जान बचा ली जाती है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती रहती हैं. डॉ हैदर ने कहा कि घटनास्थल पर ही संसाधनयुक्त एंबुलेंस व कुशल चिकित्सक की टीम पहुंच कर घायलों की इलाज शुरू कर दे, तब ज्यादातर लोगों को बचाया जा सकता है. डॉ हैदर ने कहा कि उनकी मंशा है कि सऊदी अरब की नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद गया में ही संसाधनयुक्त ट्रॉमा सेंटर खोलें. फिलहाल, इस पर विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें