जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यों की मूल्यांकन समिति के समझ इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर सबसे बड़ा आलू चुना गया.
टिकारी के सिंघड़ा निवासी किसान अभिमन्यु कुमार का सबसे बड़ा आलू 615 ग्राम का था, जिन्हें पहला पुरस्कार मिला. पहला पुरस्कार के रूप में उन्हें दो हजार रुपये दिया गया. दूसरे नंबर पर गुरारू बाली के सुरेश प्रसाद रहे. इसके आलू का वजन 580 ग्राम था. इन्हें पुरस्कार के रूप में 1500 रुपये दिया गया. तीसरा स्थान पाने वाले बाराचट्टी के सेलाड़ी निवासी रामचंद्र प्रसाद को एक हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया.
इनके आलू का वजन 578 ग्राम था. 550 ग्राम वजन के आलू लाने के लिए मानपुर के ननौक के संजय कुमार को चौथा व डुमरिया के विष्णुपुर निवासी दिनेश कुमार सिंह को 540 ग्राम का आलू लाने के लिए पांचवां पुरस्कार मिला. चौथे व पांचवें स्थान पानेवाले दोनों किसानों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप पांच-पांच सौ रुपये दिये गये. इन पांचों किसानों को केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, पटना में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने जाना है. पटना में आलू महोत्सव 19 से 21 फरवरी तक आयोजित है. जिले भर से 192 किसान 20 फरवरी को इस कार्यक्रम में भाग लेने पटना जायेंगे.