बुधवार को भी उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के कारण कनकनी से लोग परेशान रह सकते हैं. लेकिन, गुरुवार से हवा का रुख बदल सकता है और ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के उपनिदेशक आरके गिरि ने बताया कि गया व आसपास के जिलों में ठंड व कनकनी से बुधवार को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान पांच डिग्री व अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
लेकिन, सबसे अधिक परेशानी उत्तर-पश्चिम की सर्द हवाओं से होगी. मंगलवार को तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम हवाएं चलती रहीं. बुधवार को भी इसी रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. श्री गिरि ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे तक कोहरा छाये रहने की संभावना है. नौ बजे के बाद धूप निकल जायेगा, लेकिन दिन में कुछ समय के लिए आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. गुरुवार से हवा का रुख बदल सकता है और तापमान में कुछ वृद्धि की संभावना है. इस कारण ठंड से भी कुछ राहत मिल सकती है.